swarnim-kavitayen-logo

प्रतियोगिताएँ एवं निर्देश

होम   /   प्रतियोगिताएँ एवं निर्देश

निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें :-

  • प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है |
  • रजिस्ट्रेशन करते समय अपनी समस्त जानकारी हिंदी में ही लिखें |
  • कविता स्वरचित एवं अप्रकाशित ( कहीं किसी सोशल मीडिया पर पहले से पोस्ट न की गयी हो, किसी पत्रिका आदि में प्रकाशित न हुई हो ) होनी चाहिए |
  • कविता टेक्स्ट फॉर्मेट में होनी चाहिए | फोटो पर लिखी कविता मान्य नहीं होगी |
  • अपनी कविता हमारी ईमेल आईडी ( swarnimsahitya@gmail.com ) पर ही भेजें | व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भेजीं गयी कविताओं पर ध्यान नहीं दिया जायेगा |
  • कविता भेजते समय कविता का शीर्षक, कवि/ कवयित्री का नाम तथा निवास लिखा होना अनिवार्य है
  • अपना फोटो भी भेज सकते हैं | ( विकल्पीय )
instructions

ऊपर दी गयी प्रतियोगिता तालिका में अभी स्वर्णिम साहित्य साप्ताहिक प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जिसमें प्रत्येक सप्ताह एक विषय दिया जाता है उसी विषय पर कविता स्वीकार्य होगी | सर्वश्रेष्ठ ४ कविताओं का चयन किया जायेगा जिसमें दो कविताएँ कवियों' तथा दो कविताएँ कवयित्रियों की होंगी | विजेताओं को स्वर्णिम साहित्य प्रोत्साहन एवं सम्मान प्रमाण पत्र दिया जायेगा |