swarnim-kavitayen-logo

साहित्य प्रेमियों की प्रतिक्रियाएँ

सुधा शर्मा

मेरठ (उत्तर प्रदेश)

स्वर्णिम साहित्य नये उभरते साहित्यकारों के लिए स्वर्णिम अवसर है, जहां अपने भावों को विभिन्न रुपों में अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता है।साहित्य की अनेक विद्याओं का समागम है ये।और भारत की गंगा जमुनी तहजीब का मार्ग प्रशस्त करता है।यहां विभिन्न भाव ,विभिन्न धाराओं की भांति स्वर्णिम साहित्य समुन्दर में मिलकर एक भारतीयता की भावना का निर्माण करते हैं। भाई गौरव को बधाई, स्वर्णिम साहित्य अनवरत उन्नति के मार्ग पे चलते हुए शिखर का स्पर्श करे।अशेष अनंत शुभकामनाएं।

सुरभि सक्सेना

बरेली (उत्तर प्रदेश)

स्वर्णिम साहित्य एक ऐसा मंच है जिसके द्वारा सभी उम्र के लोगों को अपने आप को अभिव्यक्त करने का अवसर प्राप्त होता है । बालकों एवं युवाओं के रचना को लोगों तक पहुँचाने का अच्छा मंच है । आपने हर तरह से मेरी और मंच के सभी सदस्यों की इस प्रतिभा को निखारने के लिए पूरा सहयोग किया। मै तहे दिल से आपको धन्यवाद कहती हूँ जो आपने सभी कवि और कवियित्रियो की रचना जन जन तक पहुँचाने का प्रयास किया है। एक वार फिर से बहुत बहुत धन्यवाद |

आफरीन दीबा

बिजनौर (उत्तर प्रदेश)

स्वर्णिम साहित्य सबसे ख़ास होगा आज नही तो कल सबके पास होगा स्वर्णिम साहित्य का बहुत धन्यवाद।हमारी कविताओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए।यह साहित्य का ऐसा मंच हैं जिनके द्वारा आप अपनी कविताओं को जन जन तक पहुँचा सकते हैं।पुनः धन्यवाद स्वर्णिम साहित्य का जिन्होंने समय समय पर नये प्रयोग कर प्रतिभा को निकालने का अवसर प्रदान किया।

गुरप्रीत कौर

बठिंडा (पंजाब)

स्वर्णिम साहित्य के साथ जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है बच्चों और युवाओ के साथ हर व्यक्ति को साहित्य से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है लेखनी के साथ व्यक्ति अपनी कविता की वीडियो अपने स्वर में बोल सकते है जिसे स्वर्णिम साहित्य के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर पोस्ट किया जाता है मैं स्वर्णिम साहित्य का दिल से शुक्रिया करती हूँ मैं खुश हूँ की मैं स्वर्णिम साहित्य के साथ जुडी हूँ

ललिता पाण्डेय

दिल्ली

स्वर्णिम साहित्य का बहुत धन्यवाद। हमारी कविताओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए।यह साहित्य का ऐसा मंच हैं । जिनके द्वारा आप अपनी कविताओं को जन जन तक पहुँचा सकते हैं। पुनः धन्यवाद स्वर्णिम साहित्य का जिन्होंने समय समय पर नये प्रयोग कर प्रतिभा को निकालने का अवसर प्रदान किया।

आदि कवि श्याम निर्मोही

बीकानेर (राजस्थान)

"स्वर्णिम साहित्य" हिंदी साहित्य के क्षितिज पर उभरता हुआ ऐसा पटल है जो स्थापित साहित्यकारों के साथ-साथ नवोदित साहित्यकारों को भी स्वर्णिम मंच प्रदान कर रहा है । वर्तमान समय में हर माध्यम से साहित्यिक सद् प्रयासों के लिए यह पटल कृत संकल्पित है ,मैं इस पटल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं और इसके सभी प्रयासों के लिए बहुत-बहुत साधुवाद ।

अंजलि सिंह

बुरारी (दिल्ली)

स्वर्णिम साहित्य युवा काव्य रचनाकारों का समय-समय पर उत्साहवर्धन करता रहता है इसके लिए स्वर्णिम साहित्य के सभी सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद। स्वर्णिम साहित्य काव्य संग्रह में मेरी एक कविता प्रकाशित होने वाला है इसके लिए स्वर्णिम साहित्य के सभी प्रबंधक मंडलों का बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुआ कि स्वर्णिम साहित्य रचनाकारों की कविताओं का पुस्तक के रूप में प्रकाशित भी करता है मैं भी अपनी 100 से अधिक कविताएं जो मैंने लिख ली है वह बहुत जल्द स्वर्णिम साहित्य के द्वारा पुस्तक के रूप में प्रकाशित करवा लूंगा। स्वर्णिम साहित्य के द्वारा युवा रचनाकारों को सही मार्गदर्शन देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

अंजली बंसल

आगरा (उत्तर प्रदेश)

स्वर्णिम साहित्य कविताएं, कहानियां लिखने वालों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन मंच है यह एक ऐसा मंच है जिसने कई ऐसे लोगो को अपनी कविताओं को सामने लाने का एक मौका दिया है जो कभी अपनी कविताओं को कोई उनका मजाक ना उड़ाए ये सोचकर कहीं एक कोने में हमेशा के लिए दफ्न कर देते थे मगर आज इस मंच के कारण ना जाने कितने लोगो की कविताएं अब एक बार फिर से खुली सांस ले पा रही हैं और एक बार फिर से वो जीने लगी हैं मैं इस स्वर्णिम साहित्य मंच कादि से बहुत बहुत शुक्रिया व्यक्त करती हूं

शिवकुमार शर्मा

क्यारटू/ढकरियाणा सोलन (हिमाचल प्रदेश)

स्वर्णिम साहित्य साहित्य का महान मञ्च है ये, यहां कवियों को पूजा जाता है। हर छोटी बड़ी रचना को, स्वर्णाक्षरों में उकेरा जाता है। मन प्रफुल्लित हो उठता है, अपनी रचना को सुंदर सजा देख। सजकर बैठी हो मानों बिटिया, अपने ही विवाह मण्डप पर। सब पाठक ज्यों बाराती हैं, दुल्हन के सौंदर्य पर मंत्रमुग्ध हुए। खामोश जनक भी मन्द मन्द मुस्काता है फिर, अपनी सृष्टि के सौंदर्य की श्लाघना के शब्द लिए।

शिवांगी दुबे

वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

एक बेहतरीन मंच है स्वर्णिम साहित्य। हमने पहली काव्य प्रतियोगिता में ऑनलाइन भाग लेना आरम्भ किया था इसी पेज से और मेरी तीसरी कविता साप्ताहिक विजेता घोषित की गई थी। और मेरा इस मंच से जुड़ा अनुभव अच्छा है और इस मंच की एक विशेषता है की ये नए रचनाकारों को सदैव प्रोत्साहित करता है उनकी रचनाओ को आपने पेज पर स्थान देकर।

अंजलि रजक

हावड़ा (पश्चिम बंगाल)

स्वर्णिम साहित्य एक ऐसा मंच है जिसके द्वारा सभी उम्र के लोगों को अपने आप को अभिव्यक्त करने का अवसर प्राप्त होता है । बालकों एवं युवाओं के रचना को लोगों तक पहुँचाने का अच्छा मंच है ।

कमलेश कुमार माथुर

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश)

काव्य के क्षेत्र में बेहतरीन स्थान है जो कवि एवं कवयित्रियों अपने विचारों,भावनाओं को प्रस्तुत करने का मौका प्रदान करता है। इतना ही नहीं उन कवि एवं कवयित्रियों की आवाज़ को पूरे भारत बर्ष में पहुँचाने का काम सफ़ल रूप में कर रहा हैं।

Nisha Sharma

निशा शर्मा

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

स्वर्णिम साहित्य उभरते हुए कलाकारों के लिए स्वर्णिम ही है यानी उनके जीवन का सुनहरा पल जहां वह अपने भावों को अपनी लेखनी के माध्यम से वहां पर प्रकाशित करते हैं स्वर्णिम साहित्य में जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है क्योंकि यहां पर सभी वर्ग के लेखकों का सम्मान होता है ,निशुल्क ही कार्य संचालित किए जाते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस पर जुड़ सकें स्वर्णिम साहित्य एक ऐसा मंच है जहां पर लेखकों को पूरे सम्मान के साथ उनकी रचना प्रकाशित की जाती है तथा विश्वास एवं पारस्परिक सहयोग के साथ काम किया जाता है....।